चोरी की दर्जनों बाइकें जब्त

ग्रामीणों के हत्थे चढ़े बाइक लुटेरे की मदद से मिली सफलतासीवान, सारण व बैकुंठपुर पुलिस ने की छापेमारीफोटो-18बैकुंठपुर . पुलिस की कांबिंग ऑपरेशन में एक दर्जन से अधिक चोरी की बाइकों जब्त किया गया है. आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध गैंग के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ऑपरेशन में सारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 8:03 PM

ग्रामीणों के हत्थे चढ़े बाइक लुटेरे की मदद से मिली सफलतासीवान, सारण व बैकुंठपुर पुलिस ने की छापेमारीफोटो-18बैकुंठपुर . पुलिस की कांबिंग ऑपरेशन में एक दर्जन से अधिक चोरी की बाइकों जब्त किया गया है. आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध गैंग के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ऑपरेशन में सारण के एएसपी उपेंद्र कुमार वर्मा, मढ़ौरा के एसडीपीओ लाल बाबू प्रसाद यादव के अलावा पानापुर, मशरक, सीवान के बसंतपुर तथा बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को शामिल किया गया है. बैकुंठपुर के बंधौली बनौरा गांव के पूर्व मुखिया अजय सिंह रविवार की रात बाइक से नवीगंज जा रहे थे. पड़ौली गांव के समीप कुछ बाइक लुटेरों से उनकी बाइक लूट ली. बाइक लेकर भागने के दौरान पूर्व मुखिया और आसपास के ग्रामीणों ने हिम्मत का परिचय देते हुए लुटेरे ब्रजेश सिंह को पकड़ लिया. इतने में बसंतपुर थाने की पुलिस पहुंच गयी और लुटेरों को अपने कब्जा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान उसने कई खुलासे किये. इसके बाद तीनों जिलों की पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया है. पुलिस का मानना है कि इस गैंग का नेटवर्क नेपाल से लेकर यूपी और झारखंड तक जुड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version