पूर्व विवाद को लेकर मारपीट में चार घायल
गोपालगंज . पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. कटेया थाने के मोतीपुर गांव के सुरेश बासफोर एवं उसके पड़ोसी के बीच पूर्व विवाद को लेकर मारपीट में अमरजीत बासफोर, अशरफी बासफोर, विजय बासफोर घायल हुए हैं. […]
गोपालगंज . पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. कटेया थाने के मोतीपुर गांव के सुरेश बासफोर एवं उसके पड़ोसी के बीच पूर्व विवाद को लेकर मारपीट में अमरजीत बासफोर, अशरफी बासफोर, विजय बासफोर घायल हुए हैं. मारपीट का कारण पूर्व से चल रहा विवाद बताया गया है. हालांकि घटना के समय सूई (इंजेक्शन) की शीशी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया था. पड़ोसी का कहना है कि जान-बूझ कर फूटी हुई शीशी उसके दरवाजे पर फेंकी गयी. इधर, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में विजय बासफोर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.