जून से पहले बदल लें 500 का नोट

गोपालगंज : आपके पास अगर 500 के नोट हैं, तो उसे जितना जल्दी हो सके बैंक में जाकर बदल दें. कहीं ऐसा न हो कि आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़े. आरबीआइ ने अपनी गाइड लाइन में वर्ष 2005 से पहले के पांच सौ के नोटों को बदलने की तिथि अप्रैल से बढ़ा कर एक जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 1:32 AM
गोपालगंज : आपके पास अगर 500 के नोट हैं, तो उसे जितना जल्दी हो सके बैंक में जाकर बदल दें. कहीं ऐसा न हो कि आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़े. आरबीआइ ने अपनी गाइड लाइन में वर्ष 2005 से पहले के पांच सौ के नोटों को बदलने की तिथि अप्रैल से बढ़ा कर एक जून कर दी है.
लगभग दो वर्ष पूर्व आरबीआइ ने वर्ष 2005 से पहले के सीरीज के नोटों को चलन से बाहर करने के निर्देश जारी किये थे. लोगों की सहूलियत को देखते हुए इसे बदलने की तिथि में कई बार फेरबदल की गयी. नयी गाइड लाइन को आये कुछ समय हो चुका है. इससे पूर्व तक तिथि एक अप्रैल निर्धारित थी.
अब फिर इसे बढ़ा कर एक जून कर दी गयी है, लेकिन इस बार तिथि बढ़ने की उम्मीद काफी कम लग रही है.
देना पड़ेगा एड्रेस-आइडी प्रूफ
अधिकारियों के मुताबिक बैंक इसे तभी बदलेगा, जब एड्रेस-आइडी प्रूफ दिखाया जायेगा. बिना इसके यह मुमकिन नहीं है. वजह साफ है कि इसके जरिये बदलने वाले की पहचान हो पायेगी.
एसके सिंह, एसबीआइ, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version