शिक्षकों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया / शिक्षक आंदोलन में कंपा
कुचायकोट. प्राथमिक शिक्षक संघ की कुचायकोट इकाई ने बीआरपी मो उमर शबनम की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया है. प्रस्ताव को डायट थावे के प्राचार्य को भेजा गया है. संघ के अध्यक्ष सत्य नारायण प्रसाद ने बताया कि नियोजित शिक्षक वेतनमान की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं. वहीं, […]
कुचायकोट. प्राथमिक शिक्षक संघ की कुचायकोट इकाई ने बीआरपी मो उमर शबनम की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया है. प्रस्ताव को डायट थावे के प्राचार्य को भेजा गया है. संघ के अध्यक्ष सत्य नारायण प्रसाद ने बताया कि नियोजित शिक्षक वेतनमान की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं. वहीं, कुचायकोट के बीआरपी मो उमर शबनम के द्वारा पटना से आयी सर्वशिक्षा की टीम को विद्यालयों में भ्रमण करा कर पुस्तक वितरण की गुणवत्ता की जांच करायी जा रही थी. यह निंदनीय है, जब शिक्षक समुदाय हड़ताल पर हैं, तभी शिक्षक के द्वारा विद्यालय की जांच कराया जाना उचित नहीं है. निंदा प्रस्ताव लानेवाले शिक्षकों में रवींद्र नाथ पांडेय, भुनेश्वर शुक्ल, शोहराब अली, अरुण कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.