गोलू हत्याकांड : परिजनों से मिले वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
व्यवसायियों को तत्काल प्रशासन दे हथियार का लाइसेंसपीडि़त परिजनों से मिलने के बाद स्पीडी ट्रायल चलाने की मांगवैश्य महासभा सीएम से मिल कर करेगी सुरक्षा की पहलफोटो-5संवाददाता, गोपालगंजशहर के श्याम सिनेमा रोड में हुई कपड़ा व्यवसायी गोलू की हत्या के बाद गुरुवार को परिजनों से मिलने वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद चौधरी पहुंचे. […]
व्यवसायियों को तत्काल प्रशासन दे हथियार का लाइसेंसपीडि़त परिजनों से मिलने के बाद स्पीडी ट्रायल चलाने की मांगवैश्य महासभा सीएम से मिल कर करेगी सुरक्षा की पहलफोटो-5संवाददाता, गोपालगंजशहर के श्याम सिनेमा रोड में हुई कपड़ा व्यवसायी गोलू की हत्या के बाद गुरुवार को परिजनों से मिलने वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद चौधरी पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद परिजनों को सांत्वना दी तथा इस पूरे मामले में सीएम से मिल कर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया. पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन हथियार लाइसेंस के आवेदन को स्वीकृत कर व्यवसायियों को लाइसेंस दे, ताकि वे अपनी सुरक्षा कर सके. गोलू के आश्रित परिजनों को सरकार 10 लाख रुपये की मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दे. इस कांड में पकड़े गये अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर तत्काल उन्हें सजा दिलायी जाये. श्री चौधरी ने कहा कि किसी भी स्थिति में व्यवसायी हिंसा और अपराध को बरदाश्त नहीं करेंगे. इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहन प्रसाद गुप्ता, रामाधार प्रसाद, पूर्व मुख्य पर्षद किरण देवी आदि मौजूद थे.