राजद नेता ने जमूीन विवाद में भाई को फूंका
महम्मदपुर. राजद नेता ने जमीन विवाद में अपने भाई के शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी. आग लगते ही धोबी घाट के समीप पर अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने आग को बुझाया तथा घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. थानाध्यक्ष मो नौशाद पुलिस बल के साथ पहुंच […]
महम्मदपुर. राजद नेता ने जमीन विवाद में अपने भाई के शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी. आग लगते ही धोबी घाट के समीप पर अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने आग को बुझाया तथा घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. थानाध्यक्ष मो नौशाद पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच की. इस मामले में पीडि़त के बयान पर राजद नेता भैरो सिंह तथा उनके पुत्र पिं्रस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राजद नेता का भाई टुनटुन सिंह बुधवार की देर रात अपना ऑटो लेकर धोबी घाट पहुंचा, जहां भाई ने खर्चा के लिए उससे पैसे की मांग की. इसको लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया. राजद नेता ने अपने भाई के शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी. वह जलने लगा. उसे छोड़ कर दोनों बाप-बेटे फरार हो गये. पुलिस राजद नेता और उसके पुत्र की तलाश में छापेमारी कर रही है. विवाद का कारण पुरानी जमीन का मामला बताया जा रहा है. वहीं, भैरो सिंह का कहना है कि मेरे पुत्र उज्ज्वल कुमार का अपहरण गत 23 फरवरी को हुआ था. इसमें थानेदार की भूमिका ठीक नहीं थी. थानेदार के कहने पर टुनटुन सिंह ने खुद आग लगा ली तथा फंसाने के लिए थानेदार के कहने पर केस किया है. इस संबंध में थानेदार मो नौशाद ने कहा कि भैरो सिंह का विवाद पहले से रहा है. दोनों भाइयों ने आपस में झगड़ा किया. आपस में बंटवारे का विवाद है. भैरो ने अपने भाई पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी.