कटेया में चार वारंटी गिरफ्तार
गोपालगंज . कटेया थाने की पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत चार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटी कोइसा खूर्द मिश्रौली टोला के उमेश सिंह, डुमरौना गांव के हरिशचंद्र यादव, हीरा यादव तथा बहेरवा गांव के राजू मांझी बताये गये हंै. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कहा कि एसपी के निर्देश पर समकालीन अभियान चला […]
गोपालगंज . कटेया थाने की पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत चार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटी कोइसा खूर्द मिश्रौली टोला के उमेश सिंह, डुमरौना गांव के हरिशचंद्र यादव, हीरा यादव तथा बहेरवा गांव के राजू मांझी बताये गये हंै. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कहा कि एसपी के निर्देश पर समकालीन अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है.