प्रशासनिक चूक ने पीएम से नहीं मिलने का सपना तोड़ा

गोपालगंज के प्रतिनिधियों का नहीं हो पाया चयनप्रधानमंत्री की संबोधन का देखेंगे लाइव प्रसारणगोपालगंज . राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर गोपालगंज के जनप्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे. प्र्रधानमंत्री से मिलने का सपना पूरा नहीं हो पायेगा. प्रशासनिक चूक के कारण जिले के चयनित जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम से अलग हो गये. बता दंे कि पंचायती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 9:04 PM

गोपालगंज के प्रतिनिधियों का नहीं हो पाया चयनप्रधानमंत्री की संबोधन का देखेंगे लाइव प्रसारणगोपालगंज . राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर गोपालगंज के जनप्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे. प्र्रधानमंत्री से मिलने का सपना पूरा नहीं हो पायेगा. प्रशासनिक चूक के कारण जिले के चयनित जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम से अलग हो गये. बता दंे कि पंचायती राज विभाग के इस कार्यक्रम में जिला पर्षद ओम प्रकाश सिंह, सदर प्रखंड के विशुनपुर पश्चिमी के मुखिया आदित्य शंकर शाही, गौसिया पंचायत के मुखिया राधा रमण मिश्र, हथुआ की पूर्व प्रखंड प्रमुख कमलावती देवी, मांंझा के जगरनाथ पंचायत की मुखिया अराधना देवी के नामों का चयन किया गया था. समय पर पंचायती राज विभाग को चयन सूची नहीं मिलने से इन्हें कार्यक्रम से वंचित होना पड़ा है. शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में वृहद कार्यक्र म आयोजित किया गया है. इस कार्यक्र म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version