मुख्य नाला में ओवर फ्लो से हथुआ मोड़ बना नरक

संवाददाता, मीरगंजनगर के वार्ड पार्षदों के द्वारा बार बार आवाज उठाने के बावजूद नालों की साफ सफाई न होने का असर अब दिखने लगा है. नगर के हथुआ मोड़ पर मेन नाला के ओवर फ्लो करने के कारण आसपास नारकीय हालात पैदा हो गया है. नाले के पानी सड़क के किनारे किनारे दूर तक फैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 11:04 PM

संवाददाता, मीरगंजनगर के वार्ड पार्षदों के द्वारा बार बार आवाज उठाने के बावजूद नालों की साफ सफाई न होने का असर अब दिखने लगा है. नगर के हथुआ मोड़ पर मेन नाला के ओवर फ्लो करने के कारण आसपास नारकीय हालात पैदा हो गया है. नाले के पानी सड़क के किनारे किनारे दूर तक फैल जाने के कारण आम लोगों का इस रास्ते से जाना भी मुहाल हो गया है. इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद मिथिलेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने नाले की साफ सफाई को लेकर सदन से लेकर बाहर तक आवाज उठाया पर आज तक कोई प्रतिफल नहीं निकला. नगर के कुशवाहा चौक, दक्खिन मुहल्ला आदि कई जगहों पर खुले में नालों के बहने से कभी भी महामारी की स्थिति पैदा हो सकती है. इस संबंध में नगर के कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल एन ने बताया कि नगर के नालों की साफ सफाई के लिए कार्य योजना बन कर तैयार है तथा शीघ्र ही इस पर कार्य लगाया जाएगा. वही नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार ने बताया कि नालों की उड़ाही के लिए जमादार के नेतृत्व में सफाई कर्मियों को शीघ्र लगाया जा रहा है.