मुसलिम तेली समाज ने जताया हर्ष
मीरगंज . मुसलिम तेली समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने पर यहां हर्ष व्याप्त है. शुक्रवार को हथुआ के खास टोला के इकरा पब्लिक स्कूल के परिसर में मुसलिम तेली समाज की एक बैठक हुई, जिसमें राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया गया और इसे देर से ही सही पर सही कदम […]
मीरगंज . मुसलिम तेली समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने पर यहां हर्ष व्याप्त है. शुक्रवार को हथुआ के खास टोला के इकरा पब्लिक स्कूल के परिसर में मुसलिम तेली समाज की एक बैठक हुई, जिसमें राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया गया और इसे देर से ही सही पर सही कदम बताया गया. बैठक में वक्ताओं ने इसके लिए 26 अप्रैल को पटना जाकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर तेली समाज के जिलाध्यक्ष शकील अहमद, सरफुद्दीन, आफताब आलम, डॉ एम अनिस, तारिक अनवर, अख्तर अली, ताजुद्दीन अहमद, महमूद आलम आदि उपस्थित थे.