बुक डिपो में लगी आग, दो घायल
फोटो 22मीरगंज . मीरगंज नगर के स्टेशन चौक के पास स्थित कुमार बुक डिपो में लगी भीषण आग से 10 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जल कर खाक हो गया. गुरुवार की आधी रात को हुए इस अग्निकांड में आधा दर्जन लैपटॉप, दो डेस्क टॉप, आठ प्रिंटर, इनवर्टर, स्टेवलाइजर, यूपीएस आदि समेत कई कीमती […]
फोटो 22मीरगंज . मीरगंज नगर के स्टेशन चौक के पास स्थित कुमार बुक डिपो में लगी भीषण आग से 10 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जल कर खाक हो गया. गुरुवार की आधी रात को हुए इस अग्निकांड में आधा दर्जन लैपटॉप, दो डेस्क टॉप, आठ प्रिंटर, इनवर्टर, स्टेवलाइजर, यूपीएस आदि समेत कई कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर खाक हो गये. इस अग्निकांड में दो लड़के जय प्रकाश तथा गोलू झुलस गये. पीडि़त व्यवसायी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि सामान तक निकालने का मौका लोगों को नहीं मिला. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. पूर्व नगर अध्यक्ष धनंजय यादव ने प्रशासन से मीरगंज के लिए एक अलग फायर ब्रिगेड गाड़ी की मांग की है.