बीस सूत्री की बैठक में छाया रहा किसान की मौत का मामला
फसल बरबादी पर सदस्यों ने जताया विभाग के खिलाफ आक्रोशसंवाददाता, कुचायकोटप्रखंड बीस सूत्री की बैठक में फसल देख सदमे से हुई किसान की मौत का मामला छाया रहा. फसल की क्षति पर कृषि विभाग के रवैये से आक्रोशित सदस्यों ने माहौल को गरम कर दिया. सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर किसानों की हुई […]
फसल बरबादी पर सदस्यों ने जताया विभाग के खिलाफ आक्रोशसंवाददाता, कुचायकोटप्रखंड बीस सूत्री की बैठक में फसल देख सदमे से हुई किसान की मौत का मामला छाया रहा. फसल की क्षति पर कृषि विभाग के रवैये से आक्रोशित सदस्यों ने माहौल को गरम कर दिया. सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर किसानों की हुई मौत के मामले में उनके परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. महीनों बाद प्रखंड में बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष मो तौहीद की अध्यक्षता में शुरू हुई. सदस्यों ने सबसे पहले किसानों की बरबादी का मामला उठाया. कई सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों से हो रही अवैध वसूली का मामला उठा कर जांच कराने की मांग की. सदस्यों की मांग को देखते हुए बीडीओ दृष्टि पाठक के नेतृत्व में जांच टीम गठित करने का निर्णय लिया. साथ ही बिजली विभाग का मामला उठाते हुए सदस्यों ने कहा कि क्षेत्रवार बिजली की आपूर्ति की समय सीमा निर्धारित की जाये. बैठक से गायब पीएचडी तथा बिजली कंपनी के सहायक अभियंता पर जवाब तलब किया गया. बैठक में सीओ सुनील कुमार, सीडीपीओ विभा कुमारी, बीइओ मीरा कुमारी, सदस्य चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा, राजेश वर्मा, मोबिनुल हक, पंकज तिवारी उर्फ पप्पू मौजूद थे. जुलाई में ग्राहकों को मिलेगा कूपनकुचायकोट प्रखंड अनुश्रवण निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुई, जिसमें बीडीओ ने कहा कि जुलाई से प्रत्येक उपभोक्ता को राशन और केरोसिन कूपन के आधार पर मिलेगा. कूपन छप कर आ चुके हैं. जल्द ही इसका वितरण किया जायेगा. खाद्य सुरक्षा आपूर्ति और उपयोगिता पर घंटों मंथन इस बैठक में किया गया.