फसल क्षति में लापरवाही नहीं की जायेगी बरदाश्त : विधायक
किसानों को हर कीमत पर सरकार देगी फसल क्षति का भुगतान फोटो 16 संवाददाता, उचकागांव जिले में गेहूं फसल में भारी नुकसान हुआ है. जिला कृषि पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा समय से रिपोर्ट नहीं दी गयी. इसके कारण फसल क्षति का भुगतान कराने में कठिनाई हो रही है. वैसे कर्मचारियों को चिह्नित किया जा रहा […]
किसानों को हर कीमत पर सरकार देगी फसल क्षति का भुगतान फोटो 16 संवाददाता, उचकागांव जिले में गेहूं फसल में भारी नुकसान हुआ है. जिला कृषि पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा समय से रिपोर्ट नहीं दी गयी. इसके कारण फसल क्षति का भुगतान कराने में कठिनाई हो रही है. वैसे कर्मचारियों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने फसल क्षति के सर्वे के दौरान लीपापोती करने का प्रयास किया है. उन्हें किसी भी हालत में बक्सा नहीं जायेगा. उक्त बातें हथुआ के विधायक सह जदयू सचेतक रामसेवक सिंह ने कहीं. उन्होंने बताया कि बिहार के 37 जिलों में फसल क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट राज्य सरकार को उपलब्ध करा दी गयी थी, लेकिन गोपालगंज के अधिकारियों द्वारा इस तरह की कोई जानकारी राज्य सरकार को नहीं दी गयी. इसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी से इस मामले में पूछा गया. यह निर्देश दिया गया कि फसल के भारी नुकसान की जांच कर रिपोर्ट मुहैया करायी जाये. कृषि विभाग द्वारा जांच करा कर रिपोर्ट जाने के बाद सरकार द्वारा क्षति पूर्ति निश्चित रूप से दिलाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर डॉ ललन राय, बबलू मिश्र, नगर अध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद, मिथिलेश तिवारी, संतोष कुमार, सुमन देवी, अनिता देवी, संगीता देवी आदि मौजूद थे.