सोनम हत्याकांड में पुलिस सच्चाई के करीब
रिमांड पर लिये गये आरोपितों ने किया अहम खुलासा संवाददाता, मीरगंजखुशिहाल छापर गांव के चर्चित सोनम हत्याकांड में जांच के बाद पुलिस कांड की सच्चाई के करीब पहुंच चुकी है. जांच का नतीजा चौंकानेवाला हो सकता है. पुलिस ने मुख्य आरोपित विद्यावती देवी तथा लड़के बंटी उर्फ अजीत से दो दिन लगातार पूछताछ की. इनसे […]
रिमांड पर लिये गये आरोपितों ने किया अहम खुलासा संवाददाता, मीरगंजखुशिहाल छापर गांव के चर्चित सोनम हत्याकांड में जांच के बाद पुलिस कांड की सच्चाई के करीब पहुंच चुकी है. जांच का नतीजा चौंकानेवाला हो सकता है. पुलिस ने मुख्य आरोपित विद्यावती देवी तथा लड़के बंटी उर्फ अजीत से दो दिन लगातार पूछताछ की. इनसे पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. पूछताछ के बाद दोनों को वापस जेल भेज दिया गया. मामले में पुलिस मृतक के जब्त मोबाइल फोन का सीडीआर तथा अन्य साक्ष्यों का गहराई से अध्ययन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट देर से मिलने के कारण पुलिस को तथ्यों की जानकारी में भी देरी हो रही है. इस बीच पुलिस मृतका के अपने लोगों पर भी कड़ी नजर रख रही है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जांच अंतिम चरण में है. शीघ्र ही मामले का परदाफाश होगा.