आइएम हाइस्कूल में 30 तक नामांकन

अगले माह से शुरू होगा क्लास 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य सासामुसा . कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा इब्राहिम मेमोरियल हाइस्कूल (आइएम) में नामांकन की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी. नौवीं कक्षा में छात्र-छात्राओं का नामांकन चल रहा है. विद्यालय प्रशासन ने नामांकन को लेकर निर्धारित शुल्क 75 रुपये रखा है. इस बार 17 सौ छात्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 7:04 PM

अगले माह से शुरू होगा क्लास 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य सासामुसा . कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा इब्राहिम मेमोरियल हाइस्कूल (आइएम) में नामांकन की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी. नौवीं कक्षा में छात्र-छात्राओं का नामांकन चल रहा है. विद्यालय प्रशासन ने नामांकन को लेकर निर्धारित शुल्क 75 रुपये रखा है. इस बार 17 सौ छात्रों के नामांकन करने का लक्ष्य विद्यालय प्रशासन ने रखा है. इनमें आठ सौ छात्राएं शामिल होंगी. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते ही क्लास शुरू होगा. नामांकन के लिए छात्रों को टीसी के साथ निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा. नामांकन में विभाग से आदेश मिलने पर तिथि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. विद्यालय प्रशासन ने 75 फीसदी उपस्थिति छात्रों का होना अनिवार्य किया है. उपस्थिति कम होने पर छात्रों को परीक्षा से वंचित रखने की बात कही है. प्रधानाध्यापक गिरीश तिवारी ने बताया कि एसटी-एससी के छात्रों को नामांकन शुल्क में छूट दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version