सैनिक स्कूल में कैडेटों को मिलीं जिम्मेवारियां

फोटो 24हथुआ . हथुआ स्थित सैनिक स्कूल में पदारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें सैनिक स्कूल में कैडेटों को स्कूल की जिम्मेवारियों को सौंपा गया. मुख्य अतिथि एनसीसी 7 बिहार बटालियन के कमांडेंट कर्नल एसबी सिंह ने कुल 36 कैडेटों को स्ट्राइप देकर स्कूल की जिम्मेवारियां सौंपी. इनमें स्कूल कैप्टन कमल किशोर, वाइस कैप्टन प्रदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 7:04 PM

फोटो 24हथुआ . हथुआ स्थित सैनिक स्कूल में पदारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें सैनिक स्कूल में कैडेटों को स्कूल की जिम्मेवारियों को सौंपा गया. मुख्य अतिथि एनसीसी 7 बिहार बटालियन के कमांडेंट कर्नल एसबी सिंह ने कुल 36 कैडेटों को स्ट्राइप देकर स्कूल की जिम्मेवारियां सौंपी. इनमें स्कूल कैप्टन कमल किशोर, वाइस कैप्टन प्रदीप कुमार, एडजुटेंट आदित्य कुमार सिंह, वाइस एडजुटेंट कैप्टन निखिल सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टन मोतीचंद कुमार, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन राकेश कुमार, लिट्रेचर व कल्चरल एक्ट कैप्टन विकेश कुमार, वाइस आदित्य कुमार, मेस कैप्टन हंसराज, वाइस मेस कैप्टन अंकेश राज व प्रभात कुमार, एन्वायरनमेंट कैप्टन राजू कुमार, वाइस एन्वायरनमेंट कैप्टन निखिल चंद्रा को चुना गया. मुख्य अतिथि के साथ प्राचार्य कर्नल एसके सिंह ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. हेडमास्टर लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत सिंह ने कैडेटों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए ईश्वर की शपथ दिलायी. कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार पांडेय ने किया.

Next Article

Exit mobile version