महिला ने कोर्ट में भैंसुर को दौड़ा-दौड़ा कर पीट
दहेज उत्पीड़न का पैरवी करने आया था भैंसुरनगर थाने की पुलिस को करना पड़ हस्तक्षेपसंवाददाता, गोपालगंज दहेज उत्पीड़न के एक मामले में पैरवी करने आये भैंसुर को उसकी भावज ने कोर्ट परिसर में ही पकड़ कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. लोग मामले को समझ पाते तब तक भैंसुर […]
दहेज उत्पीड़न का पैरवी करने आया था भैंसुरनगर थाने की पुलिस को करना पड़ हस्तक्षेपसंवाददाता, गोपालगंज दहेज उत्पीड़न के एक मामले में पैरवी करने आये भैंसुर को उसकी भावज ने कोर्ट परिसर में ही पकड़ कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. लोग मामले को समझ पाते तब तक भैंसुर को चप्पल से धुनाई कर डाली. हालांकि आसपास के लोग पहल कर ही रहे थे कि नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और किसी तरह से समझा कर महिला को शांत कराये. यह घटना कचहरी में पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहर के अरार मोड निवासी एक महिला ने अपनी पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडित करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही . शुक्रवार को अपने छोटे भाई पर किये गए केस की पैरवी करने महिला के भैंसुर कोर्ट में पहुंचे. तभी शहर के कचहरी रोड में अपने भैसुर पर महिला की नजर पड गयी. महिला अपने भैंसुर की चप्पलों से पिटाई कर काफी शकुन महसूस कर रही थी. अपने पर हुए अत्याचार का यह प्रतिशोध माना जा रहा था.