माध्यमिक शिक्षक संघ का 30 को मशाल जुलूस

गोपालगंज. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की गोपालगंज इकाई ने सरकार के द्वारा वेतनमान दिये जाने को लेकर समिति गठन के सरकार के निर्णय पर आक्रोश जताया है. संघ के सदस्यों का कहना है कि सरकार समिति गठन कर छात्र-छात्राओं के भविष्य को अंधकार में ढकेलना चाहती है. माध्यमिक शिक्षक संघ पूर्व के निर्णय के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:04 PM

गोपालगंज. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की गोपालगंज इकाई ने सरकार के द्वारा वेतनमान दिये जाने को लेकर समिति गठन के सरकार के निर्णय पर आक्रोश जताया है. संघ के सदस्यों का कहना है कि सरकार समिति गठन कर छात्र-छात्राओं के भविष्य को अंधकार में ढकेलना चाहती है. माध्यमिक शिक्षक संघ पूर्व के निर्णय के अनुसार आगामी एक मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. साथ ही मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. संघ के तदर्थ समिति के सदस्य आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया कि राज्य सरकार को चौदह लाख परीक्षार्थियों के कॉपियों के मूल्यांकन की चिंता नहीं है. ऐसी स्थिति में सरकार बिना विलंब किये वार्ता के द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देकर शिक्षक एवं शिक्षार्थी के सम्मान के लिए घोषित करें. अन्यथा माध्यमिक शिक्षक संघ आगामी 30 अप्रैल को मशाल जुलूस निकाल कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी.