जयप्रकाश विवि ने छुट्टी को लेकर बढ़ाया समय

गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में पीजी फस्र्ट व थर्ड सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा अब 28 अप्रैल तक चलेगी. आंतरिक परीक्षा की कॉपी जमा करने के लिए 25 अप्रैल तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज लगातार बंद रहने के कारण परीक्षा तिथि आगे बढ़ायी है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:53 AM
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में पीजी फस्र्ट व थर्ड सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा अब 28 अप्रैल तक चलेगी. आंतरिक परीक्षा की कॉपी जमा करने के लिए 25 अप्रैल तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज लगातार बंद रहने के कारण परीक्षा तिथि आगे बढ़ायी है.
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि 20 अप्रैल से पीजी फस्र्ट व थर्ड सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा शुरू की गयी. आंतरिक परीक्षा का प्रश्नपत्र छात्रों को विलंब से मिला. 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के मौके पर विश्वविद्यालय में छुट्टी थी. शुक्रवार को परीक्षा तिथि में विस्तार किया गया. 28 तक सभी कॉलेजों में आंतरिक परीक्षा पूरी करने का निर्देश दिया गया.
शहर के कमला राय महाविद्यालय में राजनीतिक शास्त्र और गणित की आंतरिक परीक्षा चल रही है.
परीक्षा में अबतक 50 प्रतिशत छात्र कॉपी जमा नहीं कर सके हैं. दूसरी तरफ छपरा के राम जयपाल महाविद्यालय, राजेंद्र कॉलेज, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में गोपालगंज के सैकड़ों छात्र-छात्रएं परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे. लेकिन, छात्रों को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा. राम जयपाल कॉलेज व पीजी में विभागाध्यक्ष के नहीं रहने के कारण आंतरिक की कॉपी नहीं ली गयी, जिससे छात्रों में विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आक्रोश था.

Next Article

Exit mobile version