बोआरीजोर : ललमटिया थाना अंतर्गत बीएलओ कंपनी के चार कर्मियों को अज्ञात लोगों ने पिटाई कर घायल कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे चार पांच की संख्या में अपराधियों ने बीएलओ कंपनी के कांटा घर के पास पहुंचे और कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी.
अपराधियों ने मारपीट कर बीएलओ कंपनी के कर्मचारी किशन कुमार ठाकु र, रितेश कुमार सिंह, सनातन मरांडी व गौतम पासवान को जख्मी कर दिया. पुलिस को दिये फर्द बयान में घायल कर्मचारियों ने बताया कि चार पांच की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने बिना कारण बताये मारपीट की व कंपनी के ऑफिस में रखा कंप्यूटर तोड़ दिया.
कर्मचारियों के फर्द बयान पर ललमटिया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.’’
-बुद्धराम उरांव, थाना प्रभारी, ललमटिया.