महैचा में टूटा शिव मंदिर, तो कई जगह टूटी दीवार
उचकागांव. शनिवार को आये भूकंप में अंबिका क्षेत्र स्थित प्राचीन शिव मंदिर की दीवार टूट गयी, वहीं कई गांवों में कच्चे व पक्के दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. झटका महसूस होते ही लोगों में अफरा तफरी मच गयी और लोग घरों से बाहर निकल गये. भूकंप के झटके से साथी गांव के श्यामलाल सिंह […]
उचकागांव. शनिवार को आये भूकंप में अंबिका क्षेत्र स्थित प्राचीन शिव मंदिर की दीवार टूट गयी, वहीं कई गांवों में कच्चे व पक्के दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. झटका महसूस होते ही लोगों में अफरा तफरी मच गयी और लोग घरों से बाहर निकल गये. भूकंप के झटके से साथी गांव के श्यामलाल सिंह की दीवार गिर गयी. वहीं, महुअवा गांव में मोहम्मद रइस मियां, मोहम्मद शाकिर तथा मोहम्मद इशा मियां का भी पक्के मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी.