17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्ट अटैक से हुई मौत, घर में मचा कोहराम

गोपालगंज : तूफान के बाद मौत बन कर शनिवार को भूकंप आया. महिला और किसान की भूकंप के भय से जहां मौत हो गयी, वहीं छात्र समेत आठ लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मृतकों में कुचायकोट थाने के करवतही गांव निवासी 45 वर्षीय किसान भोला पांडेय […]

गोपालगंज : तूफान के बाद मौत बन कर शनिवार को भूकंप आया. महिला और किसान की भूकंप के भय से जहां मौत हो गयी, वहीं छात्र समेत आठ लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मृतकों में कुचायकोट थाने के करवतही गांव निवासी 45 वर्षीय किसान भोला पांडेय और सिधवलिया थाने के बरौर गांव निवासी राजेंद्र साह की पत्नी उमा देवी शामिल हैं.
शुक्रवार की रात तेज आंधी-पानी के साथ तूफान आया. बखरौर गांव में राजेंद्र का खपड़पोस मकान क्षतिग्रस्त हो गया. बच्चों की जान बचा कर बाहर निकली उमा देवी को तूफान का भय और मकान की क्षति सहन नहीं हो सका. दिल का दौरा पड़ने से उमा की मौत हो गयी.
कुचायकोट में तूफान से घर ध्वस्त
कुचायकोट. स्थानीय थाने के ढोढवलिया गांव में भगवती पांडेय का घर ध्वस्त हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगवती पांडेय का पूरा परिवार असम में रहता है. शुक्रवार की रात आये तूफान में उनका घर ध्वस्त हो गया है. तूफान से प्रखंड के कई गांव में मकान ध्वस्त होने की जानकारी मिली है.
सिधवलिया में दर्जन भर मवेशियों की मौत
सिधवलिया : तेज आंधी-पानी के साथ आये तूफान में शुक्रवार की रात विभिन्न इलाकों में दर्जन भर मवेशियों की मौत हो गयी. गंगवा में धर्मनाथ सिंह का बैल, बखरौर में बाबुजान मियां की बकरी और भैंस, जलालपुर में आलम हुसैन की मवेशी, बखरौर में छठू राम की मवेशी समेत दर्जन भर जानवरों की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें