17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरों-मसजिदों में मांगी गयी दुआएं

कैथोलिक चर्च, गिरजाघरों में भी हुई प्रार्थना आपदा से बचने के लिए शिव का किया गया अभिषेक फोटो न. 2 गोपालगंज . हे प्रभु! कृपा करो, जिंदगी बख्स दो. हे महादेव, हे पवनसुत, हे मां दुर्गा संकट से उबारो. भूकंप के झटके लगने के बाद मंदिरों में कुछ इसी अंदाज में लोग प्रार्थना कर रहे […]

कैथोलिक चर्च, गिरजाघरों में भी हुई प्रार्थना आपदा से बचने के लिए शिव का किया गया अभिषेक फोटो न. 2 गोपालगंज . हे प्रभु! कृपा करो, जिंदगी बख्स दो. हे महादेव, हे पवनसुत, हे मां दुर्गा संकट से उबारो. भूकंप के झटके लगने के बाद मंदिरों में कुछ इसी अंदाज में लोग प्रार्थना कर रहे थे. हर आंख में खौफ था. मसजिदों एवं मैदानों में दहशतजदा लोग नमाज अदा कर रहे थे. शनिवार और रविवार की रात का यह नजारा है शहर के मिंज स्टेडियम में देखा गया. भूकंप के झटके लगने के बाद रविवार को थावे मंदिर, शहर के सांईं मंदिर या बैकुंठपुर के धनेश्वर नाथ बाबा मंदिर. लोगों ने पूजा-अर्चना की. थावे मंदिर के पुजारी सुरेश पंडित ने भक्तों के साथ पूजा-अर्चन की. शहर के शिव मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर सभी के मंगलमय जीवन की कामना की. बड़ी बाजार स्थित जामा मसजिद, जंगलिया मसजिद, दरगाह स्थित ईदगाह में भी लोगों ने नमाज अदा की. तिरविरवां मिशन, कैथोलिक चर्च समेत कई गिरिजा घरों में भी आपदा से बचाव के लिए प्रार्थना की गयी. मसजिदों से एलानजामा मसजिद बड़ी बाजार, जंगलिया मसजिद, तिरविरवां मसजिद, सरेया मसजिद समेत दर्जनों मसजिदों से एलान कर लोगों को अफवाह से बचाने एवं सतर्क रनहे की हिदायत दी गयी. हर कोई अपने गुनाहों से तोबा कर अल्लाह से माफी मांगने लगा. घरों में जहां कुरान की तिलावत होने लगी, वहीं मसजिदों में नमाजियों की तादाद बढ़ गयी. यह सिलसिला पूरी रात चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें