जलावन को लेकर मारपीट में दो घायल
गोपालगंज. मांझागढ़ थाने के बैजल टोला लक्ष्मण राम तथा तुलसी राम के बीच जलावन को लेकर हुई मारपीट में दोनों घायल हो गये हंै. लक्ष्मण राम द्वारा रखे गये जलावन को तुलसी राम जबरन उठा कर ले जा रहे थे. इसका विरोध करने पर तुलसी राम ने हमला कर दिया. इसको लेकर मारपीट शुरू हो […]
गोपालगंज. मांझागढ़ थाने के बैजल टोला लक्ष्मण राम तथा तुलसी राम के बीच जलावन को लेकर हुई मारपीट में दोनों घायल हो गये हंै. लक्ष्मण राम द्वारा रखे गये जलावन को तुलसी राम जबरन उठा कर ले जा रहे थे. इसका विरोध करने पर तुलसी राम ने हमला कर दिया. इसको लेकर मारपीट शुरू हो गयी.