गोपालगंज .दूसरे दिन रविवार की दोपहर भूकंप में एक महिला समेत तीन लोगों की जान चली गयी. उचकागांव थाने के राजापुर गांव में भूकंप के झटके से छज्जे पर रखा गया अनाज गिरने से जहां एक महिला की दब कर मौत हो गयी, वहीं बरौली थाने के मोगल बिरैचा के पचपटिया गांव में सदमे से किसान की हार्ट अटैक से हो मौत हो गयी, जबकि बैकुंठपुर थाने के सोनवरिया गांव में बरन राय की पत्नी देवपातो देवी की मौत हार्ट अटैक हो गयी. हालांकि जिला प्रशासन ने इसे स्वाभाविक मौत होने की बात बतायी है. राजापुर गांव में रामाजी सिंह की पत्नी कमलावती देवी अपने घर में सोयी थी. दोपहर में भूकंप के झटके से अनाज का बोरा शरीर पर गिर पड़ा. बोरे से दबने से उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. उधर, पचपटिया गांव में भूकंप आने पर परिजन घर से बाहर निकले. 55 वर्षीय किसान द्वारिका प्रसाद भी घर से दहशत में निकले. बाहर आने पर अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. इधर, बैकुंठपुर के सोनवरिया पश्चिम टोला में बरन राय के घर अष्टयाम चल रह था. लोगों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए घर पर जुटी थी. अचानक भूकंप के झटके से देवपातो देवी की मौत हो गयी. जिला प्रशासन ने मामले की सीओ को दुबारा जांच कराने का निर्देश दिया है.
दूसरे दिन महिला समेत तीन की गयी जान !
गोपालगंज .दूसरे दिन रविवार की दोपहर भूकंप में एक महिला समेत तीन लोगों की जान चली गयी. उचकागांव थाने के राजापुर गांव में भूकंप के झटके से छज्जे पर रखा गया अनाज गिरने से जहां एक महिला की दब कर मौत हो गयी, वहीं बरौली थाने के मोगल बिरैचा के पचपटिया गांव में सदमे से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement