कटेया के 15 मजदूर काठमांडो में लापता
भोरे / कटेया. नेपाल के काठमांडो में धागा मिल में काम कर रहे भोरे व कटेया थाना क्षेत्रो के करीब 15 मजदूर भूकंप के बाद वहां फंसे हैं. मजदूरों के मिल में फंसे होने की सूचना मिल मालिक ने परिजनों को फोन पर दी. भूकंप में मिल के मालिक संजय मदेशिया भी घायल हैं. नेटवर्क […]
भोरे / कटेया. नेपाल के काठमांडो में धागा मिल में काम कर रहे भोरे व कटेया थाना क्षेत्रो के करीब 15 मजदूर भूकंप के बाद वहां फंसे हैं. मजदूरों के मिल में फंसे होने की सूचना मिल मालिक ने परिजनों को फोन पर दी. भूकंप में मिल के मालिक संजय मदेशिया भी घायल हैं. नेटवर्क फेल होने के कारण रविवार को भी उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिजनों को बताया गया है कि शनिवार को मिल भूकंप से मिल ध्वस्त हो गया. हादसे में भोरे निवासी मिल मालिक समेत कई लोग घायल हो गये. पीडि़त परिजन मजदूरों को लेकर चिंतित हैं. फंसनेवाले मजदूरों में कटेया के पानन गांव के सुनील मिश्रा, धनौती गांव के रामनाथ प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, मुकेश कुमार, श्रीकिशुन, मंजेश प्रसाद, विनोद भर आदि शामिल हैं.