कस्तूरबा विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त
फोटो न. 8 कुचायकोट . कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भवन भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया. दीवारों पर दरारें आ गयीं. छात्राओं के बीच भूकंप से हड़कंप मच गया. बीआरसी परिसर में धरना पर बैठे शिक्षकों ने भवन के क्षतिग्रस्त होने ही सूचना बीडीओ को दी. भूकंप आने के दौरान विद्यालय से वार्डेन गायब […]
फोटो न. 8 कुचायकोट . कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भवन भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया. दीवारों पर दरारें आ गयीं. छात्राओं के बीच भूकंप से हड़कंप मच गया. बीआरसी परिसर में धरना पर बैठे शिक्षकों ने भवन के क्षतिग्रस्त होने ही सूचना बीडीओ को दी. भूकंप आने के दौरान विद्यालय से वार्डेन गायब थी. बीडीओ दृष्टि पाठक के पहुंचने पर हड़ताली शिक्षकों ने विद्यालय से 30 छात्राओं को बाहर निकाला. अपने संसाधन से शिक्षकों ने छात्राओं को घर पहुंचाया. बीडीओ ने कहा कि भूकंप को देखते हुए अगले आदेश तक स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है.