पल-पल पर है प्रशासन की नजर

-अफवाहों से बचाने व सतर्क रहने का निर्देश-किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन तैयार-पूरी रात स्थिति का जायजा लेते रहे डीएमगोपालगंज . दो दिनों से से लगातार भूकंप के झटके झेल रहे जिलावासियों की सुरक्षा के लिए पल-पल के हालात पर प्रशासन नजर रखे हुए है. शनिवार की रात डीएम कृष्ण मोहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:04 PM

-अफवाहों से बचाने व सतर्क रहने का निर्देश-किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन तैयार-पूरी रात स्थिति का जायजा लेते रहे डीएमगोपालगंज . दो दिनों से से लगातार भूकंप के झटके झेल रहे जिलावासियों की सुरक्षा के लिए पल-पल के हालात पर प्रशासन नजर रखे हुए है. शनिवार की रात डीएम कृष्ण मोहन हालात का जायजा लेते रहे. डीएम ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है. एन डीआरएफ की टीम आ गयी है. चिकित्सा -व्यवस्था की तैयारी पूरी करायी गयी है. प्रत्येक स्थिति पर प्रशासन की नजर है. इधर, डीएम ने सभी लोगों से आगाह किया है कि वे अफवाहों से बचें तथा 48 घंटे तक सतर्कता बरतें. हालांकि अब बड़े झटके आने की उम्मीद नहीं है. सभी बीडीओ एवं सीओ को भी स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. पानी में जहर जैसी बात को डीएम ने पूरी तरह अफवाह बताते हुए कहा है कि विकट परिस्थिति में धैर्य से काम लंे. अनुमंडलाधिकारी मो रेयाज अहमद खां ने कहा कि सभी क्षेत्रों का जायजा लिया गया है. रविवार को भी 12.41 में भूकंप के झटके महसूस किये गये, लेकिन आंशिक प्रभाव रहा. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.एसपी ने भी रात्रि में लिया जायजाशनिवार की रात्रि भूकंप के झटके आने के भय से ज्यादातर लोग शहर की सड़कों तथा फिल्ड में ही रहे. लोगों को सांत्वना देने एवं सुरक्षा की दृष्टि से एसपी अनिल कुमार सिंह ने स्वयं शहर में स्थिति का जायजा लिया. सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी एवं जवानों को आवश्यक निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version