सिपाया में 1001 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

नारायणी नदी के तट पर भरा गया जल कलश यात्रा से भक्तिमय रहा पूरा इलाका 30 तक चलेगा शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ फोटो न. 20, 21 – यज्ञ के लिए मंत्र पढ़ते नागपुर से आये डॉ पंकज शुक्ला व कलशयात्रा में शामिल कन्याएं.सासामुसा . कुचायकोट के सिपाया में रविवार को भगवान शिव प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:04 PM

नारायणी नदी के तट पर भरा गया जल कलश यात्रा से भक्तिमय रहा पूरा इलाका 30 तक चलेगा शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ फोटो न. 20, 21 – यज्ञ के लिए मंत्र पढ़ते नागपुर से आये डॉ पंकज शुक्ला व कलशयात्रा में शामिल कन्याएं.सासामुसा . कुचायकोट के सिपाया में रविवार को भगवान शिव प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर एक हजार एक कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया. कुंवारी कन्याओं के सिर पर कलश के साथ शोभायात्रा निकाले जाने से भव्यता झलक रही थी. हाथी-घोड़ा, बैंड बाजा कलशयात्रा की शोभा बढ़े रहे थे. सिपाया दूबे टोले से रविवार को जगत गुरु स्वामी शंकराचार्य महेशाश्रम जी महाराज कुरुक्षेत्र एवं आचार्य पंकज शुक्ला वाराणसी के नेतृत्व में कलशयात्रा निकली. सल्लेपुर, मलाही टोला, भसही, काला मटिहनिया होते हुए नारायणी नदी के तट पर पहुंची, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा. पुन: शोभायात्रा के साथ यज्ञ स्थल पर वापस पहुंचे. श्रद्धालुओं की शोभायात्रा पहुंचते ही यज्ञ प्रारंभ कर दिया गया. महायज्ञ 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा. भागवत कथा के प्रवचनकर्ता डॉ अखिलानंद शास्त्री वाराणसी, रागिनी जी महाराज वाराणसी, स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती इलाहाबाद का प्रवचन शाम सात बजे से रात्रि दस बजे तक प्रतिदिन चलेगा. कलशयात्रा में पशुपति नाथ तिवारी उर्फ बड़कू तिवारी, डॉ ललन पंडित, सुरेंद्र दूबे, घनश्याम पांडेय, दिन कर दूबे, राजन तिवारी, राजकिशोर तिवारी, हरेंद्र दूबे, नितेश्वर दूबे, धु्रप दूबे आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version