रेड क्रास सोसाइटी की बैठक संपन्न

फोटो-28गोपालगंज . सदर अस्पताल परिसर में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रेडक्रास सोसाइटी की व्यवस्था में फिलहाल ब्लड बैंक की सुविधा बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया. ब्लड बैंक की सुविधा बढ़ाने को लेकर समिति के अलग-अलग सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिये. बैठक में समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:04 PM

फोटो-28गोपालगंज . सदर अस्पताल परिसर में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रेडक्रास सोसाइटी की व्यवस्था में फिलहाल ब्लड बैंक की सुविधा बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया. ब्लड बैंक की सुविधा बढ़ाने को लेकर समिति के अलग-अलग सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिये. बैठक में समिति के सभी सदस्यों से सुझाव लिये गये. इस पर अंतिम निर्णय अगली बैठक में लिये जाने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार, सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह, एसडीओ रेयाज अहमद खां, डॉ पीसी सिन्हा, डीएस, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमारी खुशबू सहित प्राइवेट स्कूल यूनियन के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव सहित शहर के सभी प्रमुख चिकित्सक और गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version