किसान व नौजवान को सपने दिखा रही मोदी सरकार

-भोरे में इनौस और आइसा का सम्मेलन -केंद्र सरकार की नीतियों को बताया जनविरोधी फोटो नं-24- कन्वेंशन में मौजूद लोग.भोरे . देश मंे कृषि संकट है. मौसम की मार झेल रहे किसान सदमे में हैं. हर तरफ हाहाकार मचा है. नौजवान बेरोजगारी से भुखमरी के कगार पर हंै और केंद्र में बैठी मोदी सरकार कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

-भोरे में इनौस और आइसा का सम्मेलन -केंद्र सरकार की नीतियों को बताया जनविरोधी फोटो नं-24- कन्वेंशन में मौजूद लोग.भोरे . देश मंे कृषि संकट है. मौसम की मार झेल रहे किसान सदमे में हैं. हर तरफ हाहाकार मचा है. नौजवान बेरोजगारी से भुखमरी के कगार पर हंै और केंद्र में बैठी मोदी सरकार कार्य करने के बदले सपने दिखा रही है. उक्त बातें इनांस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमरजीत कुमार कुशवाहा ने कहीं. भोरे राजकीय मध्य विद्यालय में इनौस एवं आइसा का सम्मेलन जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र नौजवानों की दशा देश में चिंतनीय है. सरकार नौकरी देने के बजाय सुनहरे सपने सपने दिखा रही है. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की आत्मा गांवों मे बसती है और यहां किसान आत्माहत्या को विवश हैं. उन्होंने छात्र एकता को मजबूत करने और समाज के सर्वाधिक विकास के लिए आगे आने एवं तैयार रहने का आह्वान किया. कार्यक्रम को अनिल राम, जितेंद्र पासवान, विजय यादव, दिनेश राम सहित दर्जनों छात्र नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों एवं सदस्यों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version