दरकीं इमारतें, बाल-बाल बची जान
फोटो न. 5 गोपालगंज . भूकंप के झटकों से शहर में कई मकानों के प्लास्टर गिर गये. वहीं, कई इमारतें दरक गयीं. जंगलिया मुहल्ला, श्याम सिनेमा रोड, बंजारी चौक पर लोग बाल-बाल बच गये. राजेंद्र नगर मुहल्ले में एक मकान का छज्जा रविवार की रात में टूट कर गिर गया. संयोग था कि कोई नीचे […]
फोटो न. 5 गोपालगंज . भूकंप के झटकों से शहर में कई मकानों के प्लास्टर गिर गये. वहीं, कई इमारतें दरक गयीं. जंगलिया मुहल्ला, श्याम सिनेमा रोड, बंजारी चौक पर लोग बाल-बाल बच गये. राजेंद्र नगर मुहल्ले में एक मकान का छज्जा रविवार की रात में टूट कर गिर गया. संयोग था कि कोई नीचे नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. ब्लॉक कॉलोनी में एक सरकारी मकान में दरारें आ गयीं. बरौली और सिधवलिया में भी दो बिल्डिंगों में दरारें आ गयीं. उधर, पुरानी चौक स्थित व्यवसायी की बिल्डिंग में दरार पड़ गयी. बंजारी चौराहे पर एक बिल्डिंग दरक गयी.