पूजा-अर्चना और भक्ति के बीच मेले का आयोजन

-बंजारी ब्रह्म स्थान में उमड़ी भीड़-खीर चढ़ा कर लोगों ने मांगी मन्नत-बच्चों ने उठाया मेले का लुत्फ फोटो नं- 22,23- बंजारी ब्रह्म स्थान पर खीर भोजन बनातीं महिलाएं व पूजा कर निकलतीं श्रद्धालु.संवाददाता, गोपालगंजलंबे अरसे भक्ति स्थान में अपनी विशिष्ट पहचान बनाये शहर के बंजारी स्थित ब्रह्म स्थान पर सोमवार को मेला सह भक्ति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 7:03 PM

-बंजारी ब्रह्म स्थान में उमड़ी भीड़-खीर चढ़ा कर लोगों ने मांगी मन्नत-बच्चों ने उठाया मेले का लुत्फ फोटो नं- 22,23- बंजारी ब्रह्म स्थान पर खीर भोजन बनातीं महिलाएं व पूजा कर निकलतीं श्रद्धालु.संवाददाता, गोपालगंजलंबे अरसे भक्ति स्थान में अपनी विशिष्ट पहचान बनाये शहर के बंजारी स्थित ब्रह्म स्थान पर सोमवार को मेला सह भक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मेले की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई. मान्यता और परंपरा के अनुसार, ब्रह्म स्थान पर खीर भोजन चढ़ा कर पूजा-अर्चना की गयी तथा लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया गया. इस अवसर पर यहां मेला लगा. बुजुर्गों ने पूजा-अर्चना कर जहां मन्नतें मांगी, वहीं बच्चों ने मेले का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम की शुरूआत सुबह आठ से हुई और देर शाम तक यहां भीड़ उमड़ी रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया विजय कुमार सिंह, राणा सिंह, संतोष तिवारी, अमरकेश तिवारी, मुन्ना ओझा, पंकज तिवारी, राजेश्वर तिवारी सहित दर्जनों लोग व्यवस्था में लगे रहे.वर्ष 1327 से लगता हैं मेला जानकार बताते हैं कि बंजारी ब्रह्म स्थान स्थित मेला वर्ष 1327 से लगता है. कभी यहां जंगल हुआ करता था और उस समय यहां पूजा-अर्चना के लिए भीड़ उमड़ती थी. यहां प्रतिवर्ष वैशाख शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार को मेला लगता है. आज भी लोगों का विश्वास है कि इस स्थान पर श्रद्धा और भक्ति से जो भी मन्नत मांगी जाती है, वह पूरी होती है. सालों भर पूजा-अर्चना का कार्यक्रम यहां चलता रहता है.

Next Article

Exit mobile version