जदयू ने मौत पर प्रकट की संवेदना
उचकागांव . प्रकृति आपदा भूकंप के दंश में हुई मौत एवं लोगों पर टूटे कहर को लेकर जदयू महिला प्रखंड अध्यक्ष शकुंतला देवी के अध्यक्षता में उनके पैतृक आवास सिसवनिया में बैठक की गयी, जहां नेपाल तथा भारत के विभिन्न हिस्सों में मरे लोगों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. वहीं, पीडि़त […]
उचकागांव . प्रकृति आपदा भूकंप के दंश में हुई मौत एवं लोगों पर टूटे कहर को लेकर जदयू महिला प्रखंड अध्यक्ष शकुंतला देवी के अध्यक्षता में उनके पैतृक आवास सिसवनिया में बैठक की गयी, जहां नेपाल तथा भारत के विभिन्न हिस्सों में मरे लोगों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. वहीं, पीडि़त परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की गयी. मौके पर नीतू सिंह, अर्चना मिश्रा, बबलू मिश्र, डब्लू सिंह, डॉ ललन राय, आनंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.