मारपीट में दंपती घायल

उचकागांव . स्थानीय थाने के नंद टोला गांव में शौच करने जा रही महिला का विरोध करने पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट शुरू कर दी गयी. वहीं, जब पत्नी की पिटाई होते देख पति विश्वनाथ शर्मा कारण पूछने गया, तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 7:03 PM

उचकागांव . स्थानीय थाने के नंद टोला गांव में शौच करने जा रही महिला का विरोध करने पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट शुरू कर दी गयी. वहीं, जब पत्नी की पिटाई होते देख पति विश्वनाथ शर्मा कारण पूछने गया, तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया है.