सैनिक स्कूल में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन
फोटो 35हथुआ . हथुआ स्थित सैनिक स्कूल, गोपालगंज में हॉकी प्रतियोगिता 2015-16 का आयोजन किया गया. इसका सफलतापूर्वक समापन सोमवार को हुआ. प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदन ने पूर्ण स्पर्धा के साथ भाग लिया. कनिष्ठ वर्ग में वैशाली सदन प्रथम एवं विक्रमशिला द्वितीय स्थान पर रहा. वहीं, वरिष्ठ वर्ग में वैशाली सदन प्रथम व […]
फोटो 35हथुआ . हथुआ स्थित सैनिक स्कूल, गोपालगंज में हॉकी प्रतियोगिता 2015-16 का आयोजन किया गया. इसका सफलतापूर्वक समापन सोमवार को हुआ. प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदन ने पूर्ण स्पर्धा के साथ भाग लिया. कनिष्ठ वर्ग में वैशाली सदन प्रथम एवं विक्रमशिला द्वितीय स्थान पर रहा. वहीं, वरिष्ठ वर्ग में वैशाली सदन प्रथम व गंधार सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत सिंह ने विजेता सदन वैशाली को ट्रॉफी प्रदान की एवं सैन्य छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी सैन्य छात्रों को संबोधित करते हुए खेलों के प्रति रुचि रखने के साथ-साथ कठोर परिश्रम के साथ अध्ययन करने की सलाह दी.