आपदापीडि़तों को मदद करेगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार
गोपालगंज. आपदा पीडि़त लोगों को मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कोर ग्रुप कर्मी गठित की गयी है. नेपाल सहित अन्य जगह आये भूकंप की त्रासदी को देख कोर ग्रुप कमेटी की बैठक कर पीडि़तों को सहायता हेतु निर्णय लिया गया. पीडि़तों को हर तरह से अविलंब मदद मिलेगी. आपदा पीडि़त या उनके […]
गोपालगंज. आपदा पीडि़त लोगों को मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कोर ग्रुप कर्मी गठित की गयी है. नेपाल सहित अन्य जगह आये भूकंप की त्रासदी को देख कोर ग्रुप कमेटी की बैठक कर पीडि़तों को सहायता हेतु निर्णय लिया गया. पीडि़तों को हर तरह से अविलंब मदद मिलेगी. आपदा पीडि़त या उनके संबंधित सहयोगी जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क भी कर सकते हैं. साथ की ऐसी घटना की जानकारी होने पर लोगों से अपील की गयी है. पीडि़त इस नंबर पर (06156/224131) पर सूचना दे सकते हैं तथा मदद मांग सकतेे हैं. कोर गु्रप में एडीजे पांच अजीत कुमार सिन्हा, डॉ विमल कुमार चिकित्सक, डॉ विपुल सिंह, डॉ सोनी सिंह, अधिवक्ता राकेश कुमार विमलेश, कुमारी निधि, एनजीओ प्रमुख बिकल मणि चंद्रा सहित सब जज प्रथम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंद बिहारी श्रीवास्तव हैं.