चेंज मांगने को लेकर मारपीट
गोपालगंज. एक हजार रुपये का चेंज मांगने गये युवक के साथ मारपीट की गयी तथा धमकी दी गयी. नगर थाने के बसडिला निवासी सुजीत सिंह का आरोप है कि वे गांव में स्थित किराने की दुकान से एक हजार रुपये का नोट लेकर चेंज मांगने गये थे. दुकानदार एक हजार को नोट लेकर सौ रुपये […]
गोपालगंज. एक हजार रुपये का चेंज मांगने गये युवक के साथ मारपीट की गयी तथा धमकी दी गयी. नगर थाने के बसडिला निवासी सुजीत सिंह का आरोप है कि वे गांव में स्थित किराने की दुकान से एक हजार रुपये का नोट लेकर चेंज मांगने गये थे. दुकानदार एक हजार को नोट लेकर सौ रुपये का चेंज देने लगा. जब यह कहा कि मेरा एक हजार रुपये का नोट है, इसी बात पर दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गयी और दुकानदार से मारपीट हो गयी.