महंत ने लगाया चोरी का आरोप
गोपालगंज . यज्ञ के लिए रखे गये गेहूं और चावल को दबंगों द्वारा जबरन उठा लिये जाने के बाद पीडि़त महंत ने पांच लोगों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. कोर्ट ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर मठ के निवासी श्रीश्री 108 महंत टीमल […]
गोपालगंज . यज्ञ के लिए रखे गये गेहूं और चावल को दबंगों द्वारा जबरन उठा लिये जाने के बाद पीडि़त महंत ने पांच लोगों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. कोर्ट ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर मठ के निवासी श्रीश्री 108 महंत टीमल दास ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मठ पर क्षेत्र के लोगों से चंदे के रूप में कई क्विंटल चावल एवं गेहूं इकट्ठा किया था. कुछ दबंग चावल एवं गेहूं तथा अन्य सामग्री बंदूक के बल पर लूट ले गये तथा जान मारने की धमकी दी थी.