10 ट्रिप चलेगी ग्रीष्म कालीन विशेष ट्रेन
-छपरा से श्री माता वैष्णों देवी कटरा तक होगा परिचालन संवाददाता, गोपालगंजयात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के मद्ेनजर रेल प्रशासन छपरा एवं श्री माता वैष्णों देवी कटरा के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का परिचालन 28 अप्रैल से प्रारंभ करेगा. यह विशेष ट्रेन 10 ट्रिप चलेगी. 05115 छपरा से प्रत्येक मंगलवार अप्रैल में 28 […]
-छपरा से श्री माता वैष्णों देवी कटरा तक होगा परिचालन संवाददाता, गोपालगंजयात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के मद्ेनजर रेल प्रशासन छपरा एवं श्री माता वैष्णों देवी कटरा के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का परिचालन 28 अप्रैल से प्रारंभ करेगा. यह विशेष ट्रेन 10 ट्रिप चलेगी. 05115 छपरा से प्रत्येक मंगलवार अप्रैल में 28 मई में पांच, 12,19 व 26 तथा जून में दो, नौ, 16, 23 व 30 जून को 10.30 में प्रस्थान करेगी. थावे में यह 11.58 में आकर 12 बजे खुल जायेगी. यह ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा में दूसरे दिन 15.55 में पहुंचेगी. 05116 नंबर की विशेष ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 3.45 में प्रस्थान कर छपरा में दूसरे दिन 11.40 में आयेगी. थावे में इसका आगमन 10.01 तथा प्रस्थान 10.03 हैं. इसका परिचालन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रत्येक वृहस्पतिवार को अप्रैल मे 30, मई में सात, 14,21,28 जून में चार, 11,18,25 तथा जुलाई में दो जुलाई को होगा. इसमें साधारण श्रेणी 06, शयनयान 06, वातानुकूलित थ्री टियर तीन, वातानुकूलित टू टियर एक तथा एसएलआरडी दो रहेंगे.