पत्नी सहित चार पर प्राथमिकी

गोपालगंज . पत्नी की प्रताड़ना एवं रंगदारी मांगने से आजिज पति ने पत्नी सहित अन्य के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराते हुए रक्षा की गुहार लगायी है. कोर्ट ने मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मीरगंज थाने के बरइपट्टी गांव के रवींद्र सिंह (पति) ने उचकागांव थाने के साथी गांव की निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 4:03 PM

गोपालगंज . पत्नी की प्रताड़ना एवं रंगदारी मांगने से आजिज पति ने पत्नी सहित अन्य के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराते हुए रक्षा की गुहार लगायी है. कोर्ट ने मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मीरगंज थाने के बरइपट्टी गांव के रवींद्र सिंह (पति) ने उचकागांव थाने के साथी गांव की निवासी पत्नी सरिता देवी एवं चार अन्य पर आरोप लगाया है कि पत्नी अपनी ससुराल रहना नहीं चाहती. मना करने पर तरह-तरह की धमकी देती है. बिना पूछे मायके चली जाती है तथा भाइयों की मदद से कभी 10 हजार रुपये, कभी 15 हजार रुपये मांग करती रहती है. इधर, दो लाख रुपये की मांग की गयी है. देने से इनकार करने पर उसने अपने भाइयों के साथ हमला कर दिया.

Next Article

Exit mobile version