गोपालगंज के तीन छात्रों को सीएम करेंगे सम्मानित

आइटीआइ में छात्रों ने लहराया प्रतिभा का परचम प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे जिले के छात्र फोटो न. 09 छात्र मुकेश को मिठाई खिलाते परिजन संवाददाता, बैकुंठपुर आइटीआइ के क्षेत्र में प्रतिभा का परचम लहरा चुके गोपालगंज के तीन छात्रों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मई को पटना में सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 6:03 PM

आइटीआइ में छात्रों ने लहराया प्रतिभा का परचम प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे जिले के छात्र फोटो न. 09 छात्र मुकेश को मिठाई खिलाते परिजन संवाददाता, बैकुंठपुर आइटीआइ के क्षेत्र में प्रतिभा का परचम लहरा चुके गोपालगंज के तीन छात्रों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मई को पटना में सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को प्रोत्साहन की राशि मिलेगी. आइटीआइ कॉलेज के प्राचार्य ने इसकी जानकारी दी. तीनों छात्र बिहार में प्रथम, सेकेंड व थर्ड स्थान पर रहे. मंगलवार को छात्रों के परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. योगेंद्र सिंह आइटीआइ कॉलेज, बैकंुठपुर के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बनौरा गांव के ललन सिंह के पुत्र मुकेश सिंह ने फीटर ट्रेड में सूबे में प्रथम स्थान लाया है, जबकि दिघवा-दुबौली के रणविजय सिंह के पुत्र सांतनू कुमार ने दूसरा तथा शहर के सर्वोदय आइटीआइ कॉलेज के छात्र मंतोष कुमार ने तीसरा स्थान लाया है. प्रथम स्थान पर रहे छात्र को हजार, दूसरे स्थान पर आठ हजार तथा तीसरे स्थान पर छात्र को सात हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version