profilePicture

दरारें डरा रही हैं, तो करा लें रेट्रोफिटिंग

गोपालगंज : भूकंप के झटकों में कई भवनों में दरारें पड़ गयी हैं. यह दरारें लोगों में खौफ पैदा कर रही हैं. लोग सुकून से नहीं रह रहे हैं. यह डरा रही हैं.भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर राजीव कुमार बताते हैं कि यदि दीवार में दरार आ गयी है, तो उस दरार को ऊपर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 1:36 AM
गोपालगंज : भूकंप के झटकों में कई भवनों में दरारें पड़ गयी हैं. यह दरारें लोगों में खौफ पैदा कर रही हैं. लोग सुकून से नहीं रह रहे हैं. यह डरा रही हैं.भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर राजीव कुमार बताते हैं कि यदि दीवार में दरार आ गयी है, तो उस दरार को ऊपर से चार-छह इंच और चौड़ा कर लें. इसके बाद भीतर की ओर खास तरह का केमिकल भरा जायेगा.
यह बाजारों में उपलब्ध है. इसके बाद ऊपरी परत पर मुरगा जाली लगा कर दोबारा ऊपर प्लास्टर कराना होगा. इस तरह से दरारों का स्थायी इंतजाम हो जाता है. इसके अलावा कुछ और इंतजाम है जिनका पालन कर भूकंप से हुई क्षति का समाधान किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version