एक बिल्डिंग हुई तिरछी, दर्जनों क्षतिग्रस्त

नगर पर्षद ने क्षतिग्रस्त मकानों का किया सर्वे 74 मकानों पर भूकंप का पड़ा असर आपदा प्रबंधन को भेजी सूची फोटो नं-2संवाददाता, गोपालगंजशनिवार और रविवार को आये भूकंप के झटकों ने जिला में सैकड़ों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. नगर पर्षद में भूकंप की वजह से एक बिल्डिंग जहां तिरछी हो गयी है, वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 4:04 PM

नगर पर्षद ने क्षतिग्रस्त मकानों का किया सर्वे 74 मकानों पर भूकंप का पड़ा असर आपदा प्रबंधन को भेजी सूची फोटो नं-2संवाददाता, गोपालगंजशनिवार और रविवार को आये भूकंप के झटकों ने जिला में सैकड़ों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. नगर पर्षद में भूकंप की वजह से एक बिल्डिंग जहां तिरछी हो गयी है, वहीं दर्जनों मकान में दरारें आ आयी हैं. बिहार सरकार आपदा प्रबंधन के आदेश के बाद नगर पर्षद प्रशासन ने क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया है. विभाग के अनुसार शहर के श्याम सिनेमा रोड स्थित एक तीन मंजिल वाली बिल्डिंग लगभग तीन फुट तिरछी हो गयी है. किये गये सर्वे के अनुसार भूकंप में पूर्ण रूप से एक भी मकान क्षतिग्रस्त नहीं हुए हैं, वहीं 65 पक्के मकानों में दरारें आयी हैं और व कच्चे मकान ध्वस्त हो गये हैं. सर्वे के बाद विभाग आपदा प्रबंधन एवं संबंधित विभाग को क्षतिग्रस्त मकानों की सूची सौंप दी है. इधर, सर्वे के बाद मकान मालिकों में क्षति पूर्ति अनुदान मिलने की उम्मीद जगी है.एक नजर में नगर पर्षद और क्षतिग्रस्त मकानों की स्थिति कुल वार्ड – 28कुल आबादी – 65 हजारपूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या- 0आंशिक क्षतिग्रस्त कच्चा मकान- 09आंशिक क्षतिग्रस्त पक्का मकान- 65क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी’ सरकार के निर्देश पर भूकंप से क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है. सूची विभाग को सौंप दी गयी है. निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई होगी. मनोज कुमार पवन कार्यपालक पदाधिकारी, नप गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version