खाद्यान्न कालाबाजरी की जांच की मांग

फोटो-9संवाददाता, बैकुंठपुरखाद्यान्न वितरण की मॉनीटरिंग को लेकर अनुश्रवण समिति बनायी गयी थी. इसके पीछे उद्देश्य था कि डीलरों के द्वारा लाभुकों के राशन-केरोसिन की कालाबाजारी पर रोक लगे. यहां न जाने कब व किस ढंग से राशन का उठाव होता है कि गोदाम में खाद्यान्न भरा-का-भरा रह जाता है. गोदाम महीनों से भरा पड़ा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:04 PM

फोटो-9संवाददाता, बैकुंठपुरखाद्यान्न वितरण की मॉनीटरिंग को लेकर अनुश्रवण समिति बनायी गयी थी. इसके पीछे उद्देश्य था कि डीलरों के द्वारा लाभुकों के राशन-केरोसिन की कालाबाजारी पर रोक लगे. यहां न जाने कब व किस ढंग से राशन का उठाव होता है कि गोदाम में खाद्यान्न भरा-का-भरा रह जाता है. गोदाम महीनों से भरा पड़ा है. वितरण व उठाव में धांधली थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में लाभुकों द्वारा स्थानीय विधायक मंजीत कुमार सिंह से शिकायत की गयी. खाद्यान्न उठाव व वितरण कार्य में धांधली पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गयी थी. मगर, सबके बावजूद कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लगा. समाजसेवी जलेश्वर प्रसाद, विजय बहादुर यादव, मोहन सिंह आदि ने इसकी औचक जांच की आवश्यकता जतायी है. हालांकि एसएफसी के मैनेजर ने बताया कि अप्रैल तक का उठाव वितरण गोदाम से कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version