शिक्षकों के पक्ष में उतरे मुखिया

हथुआ. परिवर्तनकारी प्रारंभिक महासंघ की हथुआ इकाई का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन में सिंगहा पंचायत के मुखिया कृष्णा चौधरी भी शामिल हुए. मुखिया ने शिक्षकों की मांग को जायज बताया. हड़ताली शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की. साथ ही सरकार विरोधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:04 PM

हथुआ. परिवर्तनकारी प्रारंभिक महासंघ की हथुआ इकाई का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन में सिंगहा पंचायत के मुखिया कृष्णा चौधरी भी शामिल हुए. मुखिया ने शिक्षकों की मांग को जायज बताया. हड़ताली शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की. साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगाये. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता सत्येंद्र राय ने किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मंटू राय, देव कुमार, मनोज राय, सरोज कुमारी, उषा पांडेय, रीता देवी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.