भूकंप पीडि़तों के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
बैकुंठपुर . प्रखंड शिक्षक संघ के नेतृत्व में तमाम शिक्षकों ने भूकंपपीडि़तों के लिए भिक्षाटन किया. वेतन के लिए आंदोलन कर रहे शिक्षकों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. नियोजित शिक्षकों ने पेट दिखाते हुए नारा लगाया. जब तक शिक्षक भूखा है, ज्ञान का सागर सूखा है. धरना पर बैठे समस्त नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने […]
बैकुंठपुर . प्रखंड शिक्षक संघ के नेतृत्व में तमाम शिक्षकों ने भूकंपपीडि़तों के लिए भिक्षाटन किया. वेतन के लिए आंदोलन कर रहे शिक्षकों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. नियोजित शिक्षकों ने पेट दिखाते हुए नारा लगाया. जब तक शिक्षक भूखा है, ज्ञान का सागर सूखा है. धरना पर बैठे समस्त नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ब्लॉक रोड, कार्यालय व बाजार में भूकंपपीडि़तों के सहायतार्थ भिक्षाटन किया. शिक्षकों ने कुदरत के कहर से मची तबाही में पीडि़तों को सहायता का संकल्प लिया. शिक्षकों ने बताया कि एकत्र की गयी राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी जायेगी. भिक्षाटन में शिक्षक अरुण कुमार सिंह, कृष्णा राम, मीरा कुमारी, नीतू कुमारी, कुमारी पूनम, दिनेश ठाकुर, मो हवारी, राजेश्वर प्रसाद यादव सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.