पत्नी को घर से निकाला
गोपालगंज. दहेज में एक लाख रुपये नहीं मिला तो पत्नी को घर से निकाल दिया गया. पत्नी ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कटेया थाने के महुआ टोला गांव की ज्योति की शादी उत्तर प्रदेश के मटहेरवां थाना क्षेत्र के तरउ अमवां कम्हरिया गांव के मुन्ना गुप्ता के साथ हुई […]
गोपालगंज. दहेज में एक लाख रुपये नहीं मिला तो पत्नी को घर से निकाल दिया गया. पत्नी ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कटेया थाने के महुआ टोला गांव की ज्योति की शादी उत्तर प्रदेश के मटहेरवां थाना क्षेत्र के तरउ अमवां कम्हरिया गांव के मुन्ना गुप्ता के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज में एक लाख रुपये नहीं मिले, तो ससुरालवाले प्रताडि़त करने लगे. इसके बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. वहीं, बरौनी थाने के कहला गांव की निवासी राजकुमारी देवी की शादी मांझागढ़ थाने के जामो गांव के श्याम लाल साह के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज में हीरो होंडा मोटरसाइकिल एवं सोने की चेन के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीडि़ता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.