पुल निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
संवाददाता, हथुआहथुआ-भटनी रेलखंड पर मगहां गांव के समीप अंतर्गामी पूल के लिए बुधवार को गिदहा पैक्स अध्यक्ष जलेश्वर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीण इशु मियां सदीक मियां, इसहाक मियां, शरीफ तबीटन वीवी बातया कि बथुआ से पंचदेवरी जाने के लिए मगहां गांव के समीप अंतरर्गामी पुल की आवश्यकता है. इसके लिए […]
संवाददाता, हथुआहथुआ-भटनी रेलखंड पर मगहां गांव के समीप अंतर्गामी पूल के लिए बुधवार को गिदहा पैक्स अध्यक्ष जलेश्वर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीण इशु मियां सदीक मियां, इसहाक मियां, शरीफ तबीटन वीवी बातया कि बथुआ से पंचदेवरी जाने के लिए मगहां गांव के समीप अंतरर्गामी पुल की आवश्यकता है. इसके लिए ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री डीमए और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को भी आवेदन दिया गया है. परंतु पूल का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पूल की कमी क कारण अनेक समस्याओं का समाना करना पड़ता है . फिर भी प्रशासन को इसकी सुधि नहीं है. इधर ग्रामीणों क प्रदर्शन की खबर मिलते ही सीओ असरूदीन अंसारी ने बताया कि पूल निर्माण के लिए जमीन का सर्वे कराया गया है और उसकी रिपोर्ट डीएम साहब को भेजी गयी है. जिला प्रशासन की अनुमति मिलते ही पूल निर्माण के लिए कार्रवाई शुरू की जायेगी.