17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 21 वें दिन भी जारी

गोपालगंज : बिहार नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर वेतनमान के लिए चलाये जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन के 21वें दिन भी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर डटे रहे. डीइओ कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे हड़ताली शिक्षकों की अध्यक्षता मन्नु जी पांडेय ने की तथा संचालन सुदामा राम ने किया. डॉ सुशीला कुमार सिंह ने सभी […]

गोपालगंज : बिहार नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर वेतनमान के लिए चलाये जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन के 21वें दिन भी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर डटे रहे. डीइओ कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे हड़ताली शिक्षकों की अध्यक्षता मन्नु जी पांडेय ने की तथा संचालन सुदामा राम ने किया.
डॉ सुशीला कुमार सिंह ने सभी हड़ताली शिक्षकों से सरकार की धमकी से नहीं डरने की अपील की. उन्होंने कहा कि चट्टानी एकता का परिचय देते हुए जेल भरो अभियान शुरू करके सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहना है. धरना को प्रकाश नारायण, सुनील कुमार, नील मणि शाही, शिवेंद्र सिंह व जमशेद आलम आदि ने भी संबोधित किया.
धरना स्थल पर उपस्थित होने के लिए प्रखंड निर्धारित : डीइओ कार्यालय में धरना स्थल पर भाग लेने के लिए प्रखंडों का निर्धारण कर दिया गया. यह पहली मई से प्रभावी होगा. निर्धारित प्रखंडों के नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाएं निर्धारित तिथि को आना सुनिश्चित करेंगी.
महासंघ ने भेजी राहत कोष में राशि :
जिले के हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा भिक्षाटन कर भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए 23 हजार 190 रुपये बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से बिहार सरकार को भेजा गया. बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के जिला संयोजक सह सचिव रतिकांत साह ने कहा कि एक मई को शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी नीति के विरोध में उपवास सह धरना का कार्यक्रम किया जायेगा.
मौके पर अशोक तिवारी, आनंद कुमार, राजीव कुमार, कौशर अली, जय नारायण सिंह, संदीप कुमार वर्मा व मनोज कुमार पुष्पेंद्र सहित कई शिक्षक थे. थावे संवाददाता के अनुसार थावे प्रखंड पर नियोजित हड़ताली शिक्षकों ने तीसरे दिन भी भूख हड़ताल की.
निलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा के दौरान हड़ताल को अधिक प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर अशोक कुमार सिंह, मुरलीधर प्रसाद, निशा देवी, इंद्रावती देवी, पूनम कुमारी, मासूम अली, वीरेंद्र चौधरी, विष्णुकांत शुक्ल व अली राजा मियां सहित सैकड़ों शिक्षक आदि थे.
बरौली संवाददाता के अनुसार बरौली बीआरसी में तालाबंदी समाप्त नहीं हुई है. हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने मध्य विद्यालय बरौली में सभा का आयोजन किया. हड़ताली शिक्षकों ने सड़कों पर प्रदर्शन भी किये.
उन लोगों ने कहा कि वेतनमान मिलने तक हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर जय प्रकाश नारायण सिंह, रविशंकर मांझी, रमेश महतो, शशि कुमारी, मंजु कुमारी, अर्चना देवी व गुलाच कमाल आदि थे. मांझा संवाददाता के अनुसार हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने भूकंप पीड़ितों के लिये भिक्षाटन किया. इसमें लोकेश कुमार, रमेश कुमार, बालेश्वर प्रसाद, उमेश शर्मा, धर्मवीर यादव, विनोद साह व शशि शर्मा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें